⇒आतिशबाजी और मिठाई बांटकर मनाई खुशी
सासनी। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए आज भूमि पूजन विधि विधान से आचार्यो। द्वारा वेदमंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न किया गया। भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्पन्न हुआ। पूजन में राम मंदिर के लिए नौ आधारशिला रखी गईं। भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन किए। इसके बाद वह श्री राम जन्मभूमि पहुंचे। वहां पीएम मोदी ने भगवान श्री राम लला विराजमान की पूजा और दर्शन किया और पारिजात का पेंड़ लगाया। इसके बाद मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। पूजन के उल्लास में सासनी निवासी श्री रामभक्तों ने आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई।
दोपहर बारह बजे के बाद मोहल्ला पीपलवाला में भाजपा वरिष्ठ नेता पं. प्रकाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में श्री रामभक्तों ने आतिशबाजी चलाई और फिर मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई। इस दौरान पं. प्रकाश चंद्र शर्मा ने कहा कि श्री राममंदिर निर्माण के लिए शुरू हुए आंदोलन में सन् 1984 से जुडे और पूरे उत्साह के साथ आंदोल में भाग लिया। उनके साथ सासनी के दर्जनों इस आंदोलन में उनके साथ जेल गये। उन्होंनंे बताया कि वर्ष 1989-90 में जब श्री रामजन्मभूमि के लिए आंदोलन तेज हुआ तो उन्हें श्री रामजन्मभूमि की रक्षा के लिए कुछ समय भूमिगत होना पडा। इस दौरान उनके पिता श्री पूर्णानंद शर्मा जेल गये और उनके साथ दर्जनों महिला पुरूष भी जेल गये। इस बीच जेल में खाना पहुंचाने तथा अन्य व्यवस्थाओं को संभालने की भी जिम्मेदारी भूमिगतों की रही। उन्होंने बताया कि आज पूजन कर जो शिलान्यास किया गया हैं वह आंदोलन में शामिल लोगों तथा पूरे देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन आंदोलन में शामिल श्री रामभक्तों के त्याग और तपस्या का फल है और यह भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण उनकी आंखों के सामने शुरू हो रहा है यह उनक कई जन्मों के पुण्य का फल है।
इस दौरान डा. लोकेश शर्मा, सतीश चंद्र गुप्ता, क्रमल वाष्र्णेय, अनिल मिश्रा, विपिन गौड, दीपक शर्मा, महीपाल सिंह, रामनिवास शर्मा, बाबूजी, लव वाष्र्णेय, सार्थक, शिवांश, उमेश गुप्ता, राहुल शर्मा, कपिल शर्मा, विनोद शर्मा, धर्मवीर दिवाकर मौजूद थे।