Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डा. काफील की रिहाई के लिए कांग्रेस पार्टी  चल रही है, अभियान

डा. काफील की रिहाई के लिए कांग्रेस पार्टी  चल रही है, अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी । अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम के नेतृत्व में डॉ कफील खान की रिहाई के लिए 22 जुलाई से 12 अगस्त तक महा अभियान चल रहा है। वहीं हस्ताक्षर अभियान में माध्यम से करीब पाचं लाख लोगों ने डा. काफील की रिहाई की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किये है। यह बात प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव राशिद खान ने जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान कही। राशिद खान ने बताया कि कांग्रेस पार्टी डा. काफील की रिहाई के लिए चरणबंद तरीके से अभियान चला रही है। सबसे पहले हस्ताक्षण अभियान के माध्यम से डा. काफील की रिहाई की मांग की गई। साथ ही वीडियो संदेश के माध्यम से पांच हजार से ज्यादा आम लोगों ने योगी सरकार से डॉ कफील को फर्जी मुकदमों में जेल में बंद रखने का विरोध कर उनकी रिहाई की मांग की है। हजारों लोगों ने रक्तदान करके भी डॉ कफील की रिहाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने डा. कफील को जमानत पर रिहा न करके सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश की अवमानना की है। जिसमें सात साल से कम की सजा वाले मुकदमों में जमानत देने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में 13 बार सुनवाई की तारीख का टलना साबित करता है कि मुख्यमंत्री एक योग्य डॉक्टर को अपनी व्यक्तिगत कुंठा के कारण कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी जेल में रख कर आम मरीजों के साथ अन्याय कर रहे। जबकि आज प्रदेश डॉक्टरों की भयानक कमी से जूझ रहा है और हजारों लोग कोरोना के कारण मौत के मुहाने पर खड़े हैं। महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही कहा था कि अपराधी जेल में होंगे। लेकिन उन्होंने अपने ऊपर लगे संगीन मुकदमों को हटा कर खुद को जेल जाने से बचा लिया और कफील जैसे निर्दोश को जेल में डाल दिया। जिससे उनकी कथनी और करनी का फर्क उजागर हो जाता है। वार्ता के दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष गुलाम जिलानी, सुबूर अली, जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले, कमलेश जैन, शिकोहाबाद कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, दाऊद खान, नईम अब्दुल्ला, वकार खालिक, रोहित यादव, रामकुमार रावत, विपिन चौहान आदि मौजूद रहे।