Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने टाॅप टेन हिस्ट्रीशीटर दबोचा

पुलिस ने टाॅप टेन हिस्ट्रीशीटर दबोचा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की अलग-अलग थाना पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे, अभियान के तहत पुलिस कप्तान विक्रम वीर के निर्देशन में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा टॉप टेन सूची में शामिल एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है, और उसके कब्जे से अवैध हथियार के साथ भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है।
सीओ सिकंद्राराऊ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे, अभियान के तहत थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को बीती रात्रि को हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा गश्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उसे उसके घर के बाहर से ही गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है| और टॉप टेन की सूची में शामिल है। पकड़े गए कृष्णा पुत्र हरिओम निवासी बमनखेड़ी कस्बा मेंडू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और इसके कब्जे से एक देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के अलावा साढ़े 3 किलो ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त शातिर पर 17 मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी विनोद कुमार, एसआई अमित कुमार, एसआई आशीष कुमार, सिपाही अजय कुमार, नवनीत कुमार, महिला सिपाही शिल्पी, अंजली, अंजू शर्मा शामिल थे।