सहपऊ/हाथरस, जन सामना संवाददाता | थाना पुलिस द्वारा आज एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है| और इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
थाना सहपऊ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि गत 21 मई की रात्रि को गांव छत्तरगढ़ी में एक घर में चोरी की घटना घटित हो गई थी जिसमें अज्ञात चोर हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए थे। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि को पुलिस टीम चेकिंग व गश्त में थी। तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना पर महरारा जाने वाले चौराहे के पास से विनोद पुत्र प्रताप व अशोक कुमार पुत्र लायक सिंह निवासीगण गांव बागबधिक को गिरफ्तार किया गया है, और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक मोबाइल व 300 रूपये एवं दूसरे के कब्जे से 800 रूपये बरामद हुए हैं। उक्त शातिरों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गांव छत्तरगढ़ी में 21 मई की रात्रि को चोरी की घटना को अंजाम दिया था और चोरी में दोनों को एक मोबाइल व 15 हजार रूपये तथा 1 जोड़ी कान के टॉक्स व घड़ी मिली थी। चोरों ने पुलिस को बताया कि उक्त माल आपस में बांट लिया था और रुपए खर्च कर लिये। जबकि उनके पास कुछ ही रूपये बचे हैं। पुलिस के मुताबिक चोरी किए गए मोबाइल को दोनों शातिर आपस में बारी-बारी से चला रहे थे। उक्त चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अखिलेश कुमार, सिपाही अनिल कुमार व पवन कुमार शामिल थे।