Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रैक्टर पलटने से दबकर युवक की मौत

ट्रैक्टर पलटने से दबकर युवक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका क्षेत्र स्वेता पेट्रोल पम्प के समीप ईटों से भरा ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गयी। जबकि उसके दो साथी बाल-बाल बच गये। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव नगला भार निवासी 20 वर्षीय शिवा पुत्र भरत सिंह अपने दो साथियों के साथ एका क्षेत्र में भट्टा से ईट भरकर ट्रैक्टर पर सवार होकर एका की ओर जा रहा था। उसी दौरान स्वेता पेट्रोल पम्प से पूर्व ही अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबने से शिवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसके साथी बाल-बाल बच गये। जिन्होने कूद कर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।