
जनपद के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के सामने एक ट्रक रसूलाबाद की ओर से बिल्हौर की तरफ जा रहा था तभी एक 6 वर्षीय बालिका रौनक 5 पुत्री मो अबरार सड़क पार कर रही थी। डीसीएम ने टक्कर मार दी जिससे बालिका रोड पर गिर गई और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बालिका ने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वही कुछ दूरी पर जाकर डीसीएम अनियंत्रित होकर रोड किनारे उतरकर पलट गया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को कब्जे में लिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ब्लॉक प्रमुख कुलदीप सिंह यादव व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अतुल यादव ने मृतक परिवार को ढांढस बंधाया।