Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। चिलचिलाती धूप में बैंक ग्राहक लेनदेन करने को मजबूर हैं। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। ग्राहकों के हंगामे के बाद शाखा प्रबंधक ने अगले दिन टेंट की व्यवस्था कराए जाने की बात कही।
रसूलाबाद कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां लॉकडाउन से लेकर अनवरत भीषण गर्मी में लोग चैनल के बाहर चिलचिलाती धूप में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। कोरोना वायरस के चलते सामाजिक दूरी को मेंटेन करने के लिए लोगों को बैंक के अंदर प्रवेश नहीं देते। लेकिन ऐसी चिलचिलाती धूप में लंबी कतार में खड़े खड़े लोग गश खाकर गिर जाते हैं। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार बैंक प्रबंधक से की।
लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया और 2 दिन लगातार ग्राहक धूप के चलते हंगामा काट रहे तो शाखा प्रबंधक के कान में जूं रेंगी। उन्होंने कहा कि अगले दिन टेंट लगा दिया जाएगा ताकि इंतजार करने वाले लोग गर्मी से परेशान न हो।