
रसूलाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत निराला नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बारिश के दिनों में इमारत से पानी चूने लगता है। साथ ही कभी बिल्डिंग भरभरा कर गिर सकती है। विद्यालय के अध्यापकों ने लिखित रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिले के जिला अधिकारी को सूचित कर समस्या के विषय में बताया लेकिन कोई भी समस्या का हल नहीं हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत के विद्यालयों का कायाकल्प होगा। जिसमें बाउंड्रीवाल बनेगी, इंटरलॉक सड़क, शौचालय, टाइल्स भी लगवाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा यदि इमारत में लेंटर पड़ सका तो इसके लिए वे अपने विभाग से जर्जर इमारतों को तुड़वाकर नया भवन बनवाने की मांग करेंगे। वही अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी निर्देश पर रसूलाबाद नगर पंचायत के परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
कभी भी हो सकता है हादसा
रसूलाबाद। नगर पंचायत रसूलाबाद के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय करियावर की छत जर्जर है जो कभी भी गिर सकती है। इन दिनों स्कूलों में बच्चे तो नहीं आ रहे लेकिन जब पढ़ाई शुरू होगी तो सोचने की बात है कि उन बच्चों को धूप बारिश और ठंड से बचाने के लिए कहां बिठाया जाएगा। जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार चिटकी व जर्जर छत के विषय में आगाह किया गया। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया लगता है। लगता है कि उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
क्या हादसे के बाद ही चेतेंगे अधिकारी
रसूलाबाद। जब कहीं कोई समस्या होती है तो आवश्यकता होती है उस क्षेत्र में कार्यरत लोग उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे। ताकि कभी कोई हादसा न हो लेकिन यहां कई बार शिकायत करने के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जर्जर इमारत की सुध नहीं ली । लगता है किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं और वह हादसे के बाद ही चेते गे क्या।