चाचा भतीजी में चले डंडे, तीन घंटे बैठे रहे थाने में पीड़ितों का नहीं हुआ मेडिकल
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के फत्तेपुर गोही गॉव निवासी सत्यवती पति स्वर्गीय अर्जुन भदौरिया बेटी रुचि, प्रभा व बेटा सुदीप आज सुबह जानवरों का चारा उठाकर बगल के नाले पर बने पत्थर पर रख रहे थे। जिसका विरोध रुचि के चाचा प्रमोद बेटा रिंकू, सरोज, बेटी खुशबू ने किया और कहा कि यहां पर कूड़ा कचरा मत फेंकों जिसके बाद सत्यवती ने कहा की यह जगह किसी की नहीं है। वही ग्राम प्रधान रामविलास भदौरिया ने खुद ही कह रखा है कि यहां पर आप कूड़ा फेंक सकते हो हम कूड़ा यही फेंकेंगे जिसके बाद दोनों परिवार में लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें सत्यवती और रुचि को गंभीर चोटे आई हैं जिसमें रुचि का बायॉ हाथ भी टूटा है वही मामला थाने में पहुंचने के बाद 3 घंटे तक पीड़ित रुचि व सत्यवती टूटा हाथ लिए बैठी थी और इधर उधर लोगों से न्याय मॉगती रही। 3 घंटे बीतने के बाद भी पीड़ितों का मेडिकल नहीं हुआ वही मामले की जानकारी मीडिया तक पहुंचने के बाद पीड़ितों का मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।