रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर परगनाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक व कार्यवाहक कोतवाल व आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम ने रसूलाबाद नगर सहित ग्रामीण अंचल की देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों में नकली शराब को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान से शराब माफियाओं में खलबली मची देखी जा रही है, लेकिन टीम को कही भी कोई अनियमितता नही मिली ।सभी जगह रिकार्ड दुरस्त पाए जाने की जानकारी मिली है। बृहस्पतिवार जनपद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर परगनाधिकारी अंजू वर्मा पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह व आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत कार्यवाहक कोतवाल सुखबीर सिंह की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ नगर की अंग्रेजी देशी शराब की दुकानों पर छापेमारी कर दुकानों के रिकार्डो की चेंकिग की। जिससे शराब शराब माफियाओं में बैचेनी सी देखी गयी। संयुक्त टीम ने नगर में चेकिंग के बाद पहाड़ीपुर सहित ग्रामीण अंचलों में भी कई दुकानों पर चेकिंग की लेकिन कही से भी कोई गड़बड़ी मिलने की सूचना नही है।
आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत ने बताया कि यह संयुक्त चेकिंग अभियान समय समय पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाये जाते है।आज नगर में मॉडल शाप अंग्रेजी सहित कई शराब की दुकानों पर छापेमारी में किसी भी जगह कोई कमी नही पाई गई। आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र रावत द्वारा निरन्तर छापेमारी किये जाने से नकली शराब माफियाओं में बेचैनी देखी जा रही है।