Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने मोटी रकम लेकर लिख डाला फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा

पुलिस ने मोटी रकम लेकर लिख डाला फर्जी छेड़छाड़ का मुकदमा

पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
सिकंदरा/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जमीनी विवाद को लेकर मामूली कहासुनी हो गई इतने में परिवार की एक चाची ने भतीजे के खिलाफ जमीनी विवाद में दबाव बनाने के मकसद को लेकर भतीजे के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत करा कर जेल की सलाखों में भेजने का अंजाम दे डाला जिसके कारण चाची और भतीजे के रिश्तो को सभ्य समाज में तार-तार कर डाला। प्राप्त खबरों के अनुसार थाना अमराहट के गांव बिलासपुर निवासी कंचन लता पत्नी मानवेंद्र उर्फ छोटे राजपूत ने रोते हुए हमारे संवाददाता को बताया कि विगत 11 अगस्त को बिछावली मौजे में समतलीकरण को लेकर जे0सी0वी0 मशीन चल रही थी। उसी समय अचानक चाची पार्वती देवी पत्नी पूरन राजपूत ने जमीन हड़पने की नीयत को लेकर आग बबूला हो गई और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रिश्तो को तार-तार करने लगी।उन्होंने बताया वहीं पर आक्रोशित होकर चाची पार्वती ने थाना अमराहट की पुलिस से भारी पैमाने पर सुविधा शुल्क के बल पर मेरे पति मानवेंद्र उर्फ छोटू राजपूत के खिलाफ धारा 354, 506 के अंतर्गत फर्जी मुकदमा कायम करवा दिया। लेकिन वहीं पर पुलिस ने खाओ कमाओ नीति के चलते तत्काल प्रभाव से चाची पार्वती से 164 के बयान करवा कर मामले की नाकाबंदी कर दी। पीड़ित महिला ने उपरोक्त फर्जी मुकदमे के मामले को लेकर जिले के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।