रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के नेता विपिन शुक्ला ने रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई ब्राह्मण बाहुल्य गांव में जाकर लोगों को पार्टी के नेता अखिलेश यादव की नीतियां बताकर कहा, कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल देखी जा रही है ।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में किसान गरीब मजदूर नौजवान बहुत ही परेशान देखा जा रहा है । उन्होंने विकास पुरुष अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों को विस्तृत रूप से जनता को बताया। कानपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष व रसूलाबाद विधान सभा मे ब्राह्मण सभा के प्रभारी विपिन शुक्ला ने रसूलाबाद विधानसभा के एक दर्जन ब्राह्मण बाहुल्य गांवों में जनसंपर्क करके लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियां और पिछली सरकार में हुए विकास कार्य गिनाए। उन्होंने वर्तमान सरकार को पूरी तरह हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, किसान नौजवान परेशान देखा जा रहा है, जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे है उनकी छटनी हो रही हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हैं। लगातार बलात्कार हत्या जैसी घटनाएं हो रही है। समाजवादी पार्टी में सभी का सम्मान सुरक्षित है, हमारे नेता ने कभी बदले की भावना से कार्य न कर सभी लोगो के हितों को ध्यान रखकर विकाश का खाका खींचा, तभी तो आज समाजवादी पार्टी डंके की चोट पर अपने कामों को गिनाकर जनता का दिल जीत रही है।डीएवी कालेज के अध्यक्ष विपिन शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बहुत करीबी माने जाते हैं; सपा सरकार के समय उन्होंने क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराये थे जो आज चर्चा का विषय बने है ।इस मौके पर प्रमुख रूप से के के दुबे, चंद्रशेखर अवस्थी, सुधीर तिवारी, पिंकू द्विवेदी, धर्मेंद्र तिवारी, नीरज पंडित, कपिल शुक्ला रवि शुक्ला ,मोनू अवस्थी, मयंक दुबे, उपेंद्र शुक्ला, इंद्रेश तिवारी, दीपेंद्र मिश्र, मुनि शुक्ला आदि मौजूद रहे।