प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी बुधवार को स्वरूपरानी अस्पताल पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जो भी मरीज अस्पताल में आएं, उनको तत्काल भर्ती करते हुए उनका इलाज शीघ्रता से शुरू कर दिया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। जिलाधिकारी ने इसके लिए अलग से एक कोविड हेल्प डेस्क बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीडब्लूडी को हेल्प डेस्क के कार्य को तत्काल पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती एक-एक कोविड मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये, उनके खान-पान एवं इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाये। अस्पताल में बन रहे एचईडीयू वार्ड का निरीक्षण किया तथा इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कर शुरू कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने नई बिल्डिंग में बनाये जा रहे 200 बेड के आइशोलेशन वार्ड एवं आईसीयू के संचालन के सम्बंध में समस्त औपचारिकताएं शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए तत्काल क्रियाशील किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अस्पताल में बन रहे दूसरे लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन गैस प्लांट के कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए संचालित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अस्पताल का भ्रमणकर व्यवस्थाओं को देखा तथा निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। बैठक में प्राचार्य-डा0 एस0पी0 सिंह तथा अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।