Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कार्यों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही : सच्चिदानंद प्रसाद

विकास कार्यों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही : सच्चिदानंद प्रसाद

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर मनरेगा योजनांतर्गत हो रहे विकास कार्य किसी भी दशा में ग्राम पंचायतों में बन्द नही होने चाहिए एव कार्य बंद होने से एक सप्ताह पहले ही अगले कार्य की डिमांड कार्यालय में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी देना सुनिश्चित करे। अन्यथा इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वृहस्पतिवार को रसूलाबाद विकास खण्ड सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक में उक्त चेतावनी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने सभी को चेताते हुए कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत जो भी विकास कार्य हो रहे है वह बन्द नही होने चाहिए सभी कर्मचारी काम बंद होने से पहले सुनिश्चित कर कार्य की डिमांड कार्यालय में दे।
खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि एन एल ओ बी के तहत अवशेष धनराशि को लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित करते हुए अवशेष धन राशि वापस कर दे साथ ही सभी सामुदायिक शौचालयों पर प्रत्येक दशा में सोमवार तक कार्य शुरू करा दिए जाएं। अंत्योदय राशन कार्डों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर 3 दिन के भीतर उपलब्ध करा दिए जाएं एवम पंचायत भवनों के निर्माण के लिए लेखपालों सम्पर्क स्थलों का चयन कराने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास प्लस की सूची का सत्यापन कर अपात्र लाभार्थियों की सूची 31 अगस्त तक सभी ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी हर हालत में कार्यालय को उपलब्ध करा दे।
खण्ड विकास अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि यदि समयावधि के अंदर कार्य पूरे नही किये जाते तो सम्बंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस बैठक में सहायक विकास अधिकारी विनय वर्मा ग्राम पंचायत सचियो में अंकित कुमार, दीप चन्द्र भारती, कमलेश राना, ब्रह्मराज, अमित कुमार, शिव बहादुर सिंह, रक्षपाल सिंह, अरुण बौद्ध, वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार, एन आर ई पी मुकेश यादव, ब्लाक मिशन मैनेजर नीरज सोनकर व परमानन्द शुक्ला व जेई डीके मौजूद रहे।