फिर उजागर हुई पुलिसिया लापरवाही आधा दर्जन लहूलुहान
चार दिन पूर्व पीड़ित ने तहरीर दे कर पुलिस से मांगी थी मदद बदले में मिली लाठिया आधा दर्जन लहूलुहान
कौशाम्बी, मंजीत सिंह। एक बार फिर जिले में फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है पुलिस की लापरवाही के चलते एक परिवार पर प्राणघातक हमला किया गया है। इस हमले में आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए हैं पीड़ित पक्ष ने पुलिस को चार दिनों पूर्व सूचना देकर हमले की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। जिससे उनके हौसले बुलंद है उन्होंने जिस तरह से गांव में दौड़ा-दौड़ा कर लोगों पर हमला किया है उससे यह लगता है कि हमलावरों को कहीं से बड़ा संरक्षण मिला था।
करारी कोतवाली के छिमिरछा गांव में शुक्रवार की शाम जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में जमकर लाठी डंडे चले। विवाद में चले लाठी डंडों में एक ही पक्ष के छह लोगों को गम्भीर चोटें आई है। घटना के करीब एक घण्टे बाद पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है लेकिन दूसरे दिन भी आरोपियों को पुलिस ने जेल नही भेजा है। आरोपियों को छोड़ने मामले में नया मोड़ देने की सौदेबाजी शुरू है।
मारपीट में घायल लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। करारी पुलिस घटना की जांच कर रही है। करारी थाना के छिमीरछा गांव निवासी सुक्खा लोधी पुत्र मिश्री लाल का सगे भाई मोहन लोधी पुत्र मिश्री लाल से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है। शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे पीड़ित अपने परिजनों के साथ घर के बाहर बैठा था। अचानक मोहन लोधी पुत्र मिश्री लाल, कलुइया पत्नी मोहन, अजय बाबू, राजन बाबू, मुकेश पुत्रगण मोहन व अंधावां गांव निवासी तोता, छोटू पुत्र बोड्डा एकराय होकर पीड़ित परिजनों पर लाठियो से हमला कर दिया लोगो को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। हमलावर किस कदर पीड़ितों पर कहर बरपा रहे थे, यह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से प्रतीत हो रहा है। हमलावर काफी देर तक लाठी डंडों के बल पर तांडव मचाते रहे। हमलावरों के तांडव से गांव के लोग सन्न रह गए। पीड़ित के परिजनों के मरनासन्न होने पर जान से मारने की धमकी देकर हमलावर भाग गए। मारपीट में फूलचन्द्र पुत्र मिश्री लाल सुक्खा पुत्र मिश्री लाल, नीलू पुत्री रामस्वरूप, बलमती पत्नी फूलचन्द्र आदि को गम्भीर चोटें आई है। इसमें नीलू पुत्री रामस्वरूप की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि घटना के बावत पीड़ित ने चार दिन पूर्व भी स्थानीय थाने में दबंगो के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। जिसपर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया था। पुलिस की कार्यवाही न होने से हौसलेमंद दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना देने के करीब एक घण्टा बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तोता पुत्र बोड्डा निवासी अंधावां महेवाघाट, राजन बाबू पुत्र मोहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बहरहाल कुछ भी हो यदि पहले ही मामले में पुलिसिया कार्यवाही हो जाती तो इस घटना पर विराम लग सकता था इस घटना ने फिर एक बार पुलिसिया लापरवाही उजागर हुई है।