Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांप के काटने से हुई महिला की मौत

सांप के काटने से हुई महिला की मौत

रसूलाबाद/कानपुर देहात, ओम सिंह। क्षेत्र के एक गांव में घर में काम कर रही एक महिला को जहरीले सर्प ने डंस लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई यह देख परिजन सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।देर रात्रि तक परिजन झाड़.फूंक के चक्कर में पड़े रहे। जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेन गांव में रविवार दोपहर12 बजे सुमित्रा 45 पत्नी श्री राम अपने घर में काम कर रही थी। तभी घर में छिपा बैठा,जहरीले साँप ने महिला को डंस लिया। महिला की हालत बिगड़ने परिजन उसे आनन फानन रसूलाबाद सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, इसके बाद परिजन झाड़ फूक कराने के चक्कर मे देर रात्रि तक इधर उधर भागते रहे। महिला के हालत में कोई सुधार नही हुआ। ग्रामीणों की माने तो महिला का घर गांव के बाहर बना था जहां आसपास खेत थे। जिसके वजह से बरसात के समय मे साँप कीड़ों का खतरा ज्यादा रहता है। जिसके वजह से आज यह हादसा हो गया।