Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिपाही की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्म हत्या की

सिपाही की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्म हत्या की

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। कोतवाली में तैनात सिपाही की पत्नी ने कोतवाली परिसर में बने आवास में ही देर रात कमरा बन्द कर साड़ी से संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जानकारी होने पर सिपाही ने आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शिवली कोतवाली में तैनात सिपाही अवधेश कुमार निवासी शाहपुर खालसा थाना मंसूपुर आगरा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 को सपना 20 वर्ष निवासी अई थाना फतेहाबाद आगरा के साथ हुई थी। हम दोनों सकुशल स्नेह प्यार से रह रहे थे मेरा पुत्र विराट दो वर्ष का है। शिवली कोतवाली में सिपाही करीब डेढ़ वर्ष से तैनात है। कोतवाली परिसर में बने आवास कमरा नम्बर 3 में हम प्रति दिन की तरह रविवार रात को सो रहे थे जब आंख खुली तो पत्नी सपना के न दिखने पर जब उठ कर दूसरे कमरे में देखा तो कमरा बन्द था आवाज दी लेकिन कमरा न खुलने पर आवाज लगाई तो आसपास रह रहे साथी मौक़े पर आए तो कमरा को तोड़ देखा कि पत्नी पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी से लटकता पाया तो होश उड़ गए। पर वही परिवार जनो को सूचना दी गयी तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फांसी की सूचना फैलते ही कस्बे में हड़कम्प मच गया सैकड़ों की तादाद में लोग कोतवाली पहुंच जानकारी करने लगे। वही मासूम विराट का रो रो कर बुरा हाल है माँ के चले जाने से अनजान मासूम अपने पिता से पूछ रहा रहा कि माँ को क्या हो गया। वही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी बच्चे को खिला कर उसका मन बहला रहे थे। मौके पर ससुराल व मायके पक्ष के लोग देर शाम सोमवार को शिवली कोतवाली पहुंचे। शिवली पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। शिवली कोतवाल वीर पाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच की जा रही है।