चायल/कौशांबी, जन सामना संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी गांव में एक सप्ताह पूर्व अवैध कब्जाधारक ने मकान मालकिन और उसके बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। विरोध करने पर वह सभी महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी को मामले की तहरीर दी।
जलालपुर घोसी गांव की जानकी देवी पत्नी रामबाबू ने बताया कि उसके पिता स्वर्गीय अमृतलाल जायसवाल ने अपने जीवनकाल में उसको रहने के लिए गांव में दो मकान दिए थे। उसका भाई नत्थू लाल भी साथ रहता था। उसके कोई औलाद नहीं है, आरोप है कि पड़ोस की रजनी जायसवाल पत्नी मुकेश जायसवाल ने भाई नत्थू लाल को बहला-फुसलाकर उससे दोनों मकानों का फर्जी वसीयतनामा और दान पत्र तैयार करवा लिया। इसी वसीयतनामा के आधार पर रजनी जायसवाल ने एक सप्ताह पूर्व जानकीदेवी और उसके तीन बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। विरोध करने पर वह सभी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी को मामले की तहरीर दी हैं।