रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सोमवार को क्षेत्र के रसूलाबाद बेला मार्ग पर ग्लोबल थोक स्टील दुकान का विधि विधान से पूजन अर्चन कर उद्घाटन हुआ। जिसमें सैकड़ों लोग वहां मौजुद रहें। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा।
जनपद कानपुर देहात के जय बजरंग राइस मील्स बेला रोड पर ग्लोबल रोलिंग मिल्स सॉल्यूशन इंजीनियर एलएलपी दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसके प्रोपाइटर कुलदीप सिंह(बीरू कुशवाहा) है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजपार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव, पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया। दुकान मालिक कुलदीप सिंह(बीरू कुशवाहा) ने कहा कि इस इलाके में इस तरह की दुकान खुलने से लोगों को दुकान-मकान बनाने के थोक स्टील एंगेल सरिया इत्यादि चीजे उचित रेटो पर प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर मूल सिंह कुशवाहा, मुरारी लाल कुशवाहा, सीएमडी संजीव वर्मा, उपेंद्र कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा, व्यापारी गढ़ आलोक बाजपेई, अंशु निगम, अशोक दुबे, मीनू अग्निहोत्री, झल्लड़ यादव, अतुल दुबे, दीपक गुप्ता, अरविंद पांडेय कहिंजरी, राजू वर्मा सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें। वही दुकान खुलने से क्षेत्रीय लोगो मे ख़ुसी की लहर दौड़ गई।