>एक साल से कर रहा दबंग परेशान, रोज करता है अश्लील हरकतें देता है गंदी गालियां
>बेटियां बोली हम कर लेंगे आत्महत्या, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। शासन की मंशा बले ही बेटियों को सुरक्षित माहौल देनी की हो लेकिन गुण्डों के आगे कानपुर पुलिस की एक नहीं चलती उल्टा पीड़ितों पर ही पुलिस रौफ गांठ कर अत्याचार सहन करने को मजबूर कर रही है।
मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड चौकी का है। जहां कल्यानपुर खुर्द के एक किराए के मकान में रहने वाले रामचन्द्र पाण्डेय की पत्नी सुमन पाण्डे अपनी दो बेटियों के साथ डर के साए में घर में कैद होने को मजबूर है। आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाला लालू सिंह पुत्र बसंत सिंह उन्हें एक साल से परेशान कर रहा है। उसकी अश्लील हरकतों ने जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने पुलिस में कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई न हुई। पिछले एक हफ्ते से लालू ने सारी हदें पार कर दी हैं। जन सामना से अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि लालू गंदी गदी गालियां देता है। घर के सामने पेशाब करता है और अश्लील इशारे करता है। कहीं जाओ तो पीछा करता है। कल तो उसने हद ही कर दी। लालू ने गाली देकर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस में दो बार शिकायत की पर कोई सुनवाई न हुई। पनकी रोड चौकी से दो सिपाही आए और उल्टा पीड़िता को ही केस में फंसाकर थाने में बंद कराने की धमकी देकर चले गए बेटी ने बताया कि हम पढाई करते हैं कैरियर खराब होने के डर से हम सहन करते रहे लेकिन अब पानी सर से ऊपर हो गया है। हमें आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है। सुमन पाण्डे के पति बुजुर्ग है और एक बेटा नौकरी करता है और पूरे समय बाहर रहता है। बेटियां डरकर घर से नहीं निकलतीं। खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी से सम्पर्क न हो सका।