कौशाम्बी, विकास सिंह। पिपरी के तिल्हापुर मोड़ बाजार में मंगलवार दोपहर लीकेज सिलेंडर से दुकान में आग लग गई। गनीमत यह रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग लगने से दुकान में रखा डीप फ्रीजर और टीवी समेत लगभग तीन लाख रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस और अग्निशमन दल ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
पेरई गांव निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र बसंतलाल ने तिल्हापुर मोड़ बाजार में चाय-पान की दुकान खोल रखी है। दुकान मालिक ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह चाय बना रहा था। इसी दौरान सिलेंडर के पाइप में लीकेज होने से आग लग गई। सिलेंडर में लगी आग ने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलने के बाद उपनिरीक्षक कल्बे जव्वाद खां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्नि शमन दल के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखे दो डीप फ्रीजर और एलसीडी टीवी के साथ लगभग तीन लाख रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। जिससे राहगीरों को काफी देर तक सामना करना पड़ा।