अंजू वर्मा परगनाधिकारी ने जनता की शिकायत पर तहसीलदार को दिए जांच के निर्देश
संजय कुशवाहा तहसीलदार ने कहा स्वामित्व योजना जनता के हित में लंबे अर्से से आवादी की भूमि पर रहने वालों को मिलेगा स्वामित्व प्रमाण पत्र साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास के प्रयासों को गति मिलेगी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। देश के प्रधानमंत्री द्वारा पंचायत राज दिवस के मौके पर ग्रामोदय भारत उदय कार्यक्रम के तहत स्वामित्व योजना शुरू किए जाने की घोषणा किये जाने पर भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय व उत्तर प्रदेश पंचायती राज व राजस्व विभाग द्वारा गांव गांव आबादी क्षेत्रो व उसमे स्थित परिसम्पत्तियों के सीमांकन के लिए सर्वे का कार्य जोरो के साथ शुरू कर दिए गए है। आगे चलकर आबादी की भूमि पर रहने वालों को स्वामित्व प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे ऐसी भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की पवित्र मंशा है। लेकिन सरकार की इस पवित्र मंशा के विपरीत देहा लेखपाल द्वारा आबादी की भूमि पर मकान आदि बनाये लोगो को हड़काकर मुकदमे दर्ज कराने की धमकियों आदि के द्वारा डरा धमकाकर अपनी कमाई का जरिया बनाने की मंशा पर गोपालपुर जुगु सेन नाय मोहम्मद नगर मजरा टिपटिया के आधा दर्जन गरीब जनता ने आरोप लगाकर रसूलाबाद की परगनाधिकारी के सामने पेश होकर यह सब शिकायत की तो उनका माथा ठनका उन्होंने आनन-फानन जनता की शिकायत पर तहसीलदार को जांच कराकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। तहसीलदार संजय कुशवाहा ने बताया कि देहा लेखपाल को जनता को परेशान न करने की चेतावनी देकर हिदायत दी गयी कि वह अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।
गत दिवस गोपालपुर जुगु सेन नाय मोहम्मदनगर के गरीब फटेहाल लोगो मे फारुख खाँ, रामबाबू शुक्ला, फूल चंद, बाबूराम, बसीर खां, इरशाद, श्रीराम, हबीब खाँ, मुंशीलाल, इलियास आदि ने परगनाधिकारी अंजू वर्मा को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी ग्राम के देहा लेखपाल जिन लोगो के आबादी की भूमि पर मकान बने है उन्हें हड़काकर मुकदमे दर्ज कराने आदि की धमकी देकर रुपयों की मांग करते है जिस कारण हम गरीब लोग बहुत परेशान है। गरीबो की आवाज पर परगनाधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तहसीलदार रसूलाबाद संजय कुशवाहा को जांच कराकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
परगनाधिकारी ने शिकायत कर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी को भी कोई शिकायत हो वह सीधे मेरे पास आकर मिल सकता है मेरे रहते कोई कर्मचारी जनता को परेशान नही कर पायेगा।
तहसीलदार संजय कुशवाहा ने बताया कि इस स्वामित्व योजना के लिए भारत सरकार पंचायती राज व उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आबादी जो ग्रामो की है उन आबादी के गाटो पर जिन लोगो के मकान पंचायतघर, शौचालय, मंदिर बने है या खाली पड़ी है। उनका सर्वे कर जनता को अधिकार देने की तैयारी की जा रही है तीन चार चरणों मे सर्वे होकर वैधानिक अधिकार दे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा अभी सर्वे चल रहा है लेखपालों की रिपोर्ट आने पर अधिकारियों से चर्चा होगी। फिलहाल किसी के खिलाफ कोई मुकदमे नही होंगे। जनता कतई भ्रमित न हो यह स्वामित्व योजना पूर्ण रूप से जनता के हित मे है।
तहसीलदार संजय कुशवाहा ने बताया कि जनता की शिकायत पर परगनाधिकारी की मौजूदगी में देहा लेखपाल को कार्यालय तलब कर सख्त हिदायत दी गयी कि नियमता कार्य कर अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे। जनता को परेशान करने वालो को कतई बख्शा नही जाएगा।