Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग की अचानक छापेमारी से हड़कंप

विद्युत विभाग की अचानक छापेमारी से हड़कंप

रसूलाबाद/कानपुर देहात, ओम सिंह। विद्युत विभाग की छापेमारी से अचानक हड़कंप मच गया। अवर अभियंता विधुत सुभाषचंद्र ने विद्युत उपभोक्ताओं को समझाते हुए कहा कि 10,000 से अधिक बिल बकाया न होने दें। जहां एक ओर आपको भी बिल अदा करने में तकलीफ नहीं होगी। वहीं विभाग भी आपके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा है 10,000 से अधिक बिल बकाया होता है तो आपका कनेक्शन भी काटा जा सकता है। साथ ही दुबारा जोड़ने पर ₹ 600 अतिरिक्त शुल्क भी लगेगा। इस दौरान बिजली चोरी कर रहे लोगों में भी खलबली देखी गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने रसूलाबाद सुभाष चौराहा, आजाद नगर, लहरापुर मार्ग पर चेकिंग की। इस मौके पर जेई सुभाष चंद्र, लाइनमैन मो राशिद, विमलेश कुमार, धनराज दुबे, मीटर रीडर रिहान मौजूद रहे।