सिराथू/कौशांबी, राहुल चौधरी। जनपद कौशाम्बी के ब्लॉक कडा के अन्तर्गत ग्राम सभा धुमाई में आज भोर चार बजे जहरीले सांप के काटने से तखत में सो रहा वृद्ध मजदूर किसान मोतीलाल पुत्र शिवमंगल बारी उम्र लगभग 65 वर्ष चीखने चिल्लाने के बाद अचेतावस्था में हो गया। चीखने की आवाज सुन परिजन आनन-फानन उपचार कराने के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही वृद्ध मजदूर किसान की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में घर में मातम छा गया।