महेवाघाट, पश्चिम शरीरा सहित अन्य थानों में डायल 112 में लम्बी पारी खेल रहे कुछ कर्मचारी
कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। विभिन्न थानों में लम्बे समय से तैनात कर्मचारियों के फेरबदल के बाद एसपी की सूझबूझ की चहुओर चर्चाओं के बाद अब पुलिस अधीक्षक की नजर डायल 112 में लम्बे समय से अंगद की तरह एक स्थान में पैर जमाए कर्मचारियों की ओर शीघ्र ही जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार महेवाघाट, पश्चिम शरीरा सहित अन्य थानों में डायल 112 में कुछ ऐसे कर्मचारी है जो एक लंबे समय से एक ही स्थान पर टिके हुए है। गौर करने काबिल यह है कि कुछ ऐसे भी कर्मचारी है बिगत कई वर्षो से एक थाने में लम्बी पारी खेलने के बाद अपने जुगाड़ तंत्र से उसी थाने की डायल 112 में तैनाती कराने में सफल रहे है। ऐसे कर्मचारियों द्वारा पूर्व की भांति थाने के कार्यो में भरपूर हस्तक्षेप के समाचार जनता द्वारा आए दिन प्राप्त होते रहते है।
सूत्रों की माने तो जल्द ही कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु एसपी द्वारा डायल 112 में जमे ऐसे कर्मचारी जो पूर्व में लम्बे समय से उसी थाने में तैनात थे अथवा एक ही गाड़ी पर कई वर्षो से तैनात है उन पर शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लायी जा सकती है।