इटावा, राहुल तिवारी। इटावा पुलिस बदमाश की मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली। घायल बदमाश सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के चकरनगर रोड़ पर एक शातिर बदमाश की मौजूदगी की पुलिस को सूचना मिली। जिस पर बढ़पुरा थाना पुलिस और क्राइमब्रांच ने चकरनगर रोड पर चेकिंग शुरू की। चेकिंग देख बदमाश ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और अनियंत्रित हो कर गिर पड़ा। पुलिस से घिरा देख बदमाश ने अपने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे यह घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की पूँछताछ में उसने बताया कि औरैया के बिधूना कोतवाली के चकरपुर का रहने वाला अनुज यादव है। यह बिधूना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इसी बदमाश अनुज यादव ने अपने साथी के साथ मिल कर 26 अगस्त 2020 को पुलिस पर हमला करके देवेश नाम के सिपाही के गोली मारकर फरार हो गया था। पुलिस को इसके पास से एक तमंचा 315 बोर व कारतूस के अलावा बिना नंबर की बाइक भी बरामद की है।