रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह द्वारा आज थाना रसूलाबाद का अर्ध वार्षिक/मानसून निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपने कार्य के प्रति सजग रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी पुलिस को न्याय प्रिय कार्य करने के लिए किसी रैंक की आवश्यकता नहीं है। बीट के सिपाहियों को अपने क्षेत्रों के हर अच्छे खराब आचरण वाले व्यक्तियों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए साथ ही कही कोई विवाद की स्थितियां हो तो विवाद करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने में कतई संकोच नही करना चाहिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मालखाना असलहा हवालात आवास मैस के निरीक्षण दौरान मिली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई रखने पर जोर दिया तथा सभी पुलिस कर्मचारियों से उनकी समस्याएं के बारे में वार्ता कर मौके पर ही उनका समाधान किया गया।
उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव व परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था सुदृण किये जाने के साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने व लंबित विवेचनाओं में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए एवम थाने में खड़े वाहनों के मूल्यांकन कराकर उनकी नीलामी की प्रक्रिया चालू कराये जाने के निर्देश कोतवाल चंद्रशेखर दुबे को दिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह ने पुलिस कर्मियों से कहा कि क्षेत्र में घुमन्तु जातियों पर सतर्क निगाहे रखे क्यो की यही लोग अपराध करके भाग जाते है।
उन्होंने पुलिस से गांव में सूचना तंत्र मजबूत रखने की बात कहते हुए कहा कि हर थानेदार से प्रमाण पत्र लिया जाएगा कि उनके क्षेत्र में कोई बाहरी अपराधी घुमन्तु जाति का नही रहता है एवम बीट के सिपाहियों की बीट अब मेरे द्वारा चेक की जाएगी सिपाही गांव गांव जाकर पता करे रंजिश तनाव होने पर जीडी में लिखापढ़ी कराकर आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें पाबंद कराये। अब सिपाही अपनी जिम्मेदारी से बच नही पाएंगे।
इस मौके पर कोतवाल चंद्र शेखर दुबे, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, देवेंद्र सिंह, असालतगंज राजीव कुमार, तिशती चौकी प्रभारी संजीव कुमार यादव, विरहुन चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर मो हासिक खान, राजीव कुमार, उमेश शर्मा, संजीव कुमार, पंकज कुमार, मोना शाक्या सहित सभी सिपाहियों में आदित्य सोनी, विमलेश कुमार, आशीष पाल, भूपेंद्र सिंह सहित क्षेत्राधिकारी कार्यालय के हेड पेशी राजीव कुमार मौजूद रहे।