Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु संशोधित समय सारणी हुई निर्गत

छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु संशोधित समय सारणी हुई निर्गत

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार करने सत्यापन, लाॅक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु संशोधित समय सारणी निर्गत की गई है।
उन्होंने उक्त के क्रम में जनपद की समस्त शिक्षण संस्थानों को जानकारी देते हुए बताया है कि संशोधित समय सारणी के अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। संशोधित समय सारणी छात्रवृत्ति की वेबसाइट स्कॉलरशिप डॉट यूपी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।