भरवारी नगर की समस्या को लेकर विधायक हुए गंभीर
नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को साफ सफाई का विधायक ने दिया सख्त निर्देश
कौशाम्बी, दीपक कुमार। आज नगर पालिका परिषद भरवारी में विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने भरवारी के शहीद गुलाब से नगर एनडी कॉलोनी का भ्रमण किया। एनडी कालोनी से लगातार मोबाइल फोन के माध्यम से व व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। विधायक संजय गुप्ता ने शिकायतों को ध्यान में रखते हुए मोहल्ले का दौरा किया और नगर के सड़कों के मरम्मती करण का निर्देश दिया है विधायक संजय गुप्ता ने भरवारी नगर पालिका क्षेत्र में सात नई सड़कें बनाए जाने का भी आश्वासन जनता को दिया है उन्होंने कहा कि पूरे नगर को साफ सुथरा करने और सड़कों के निर्माण के लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत है।
इस दौरान जगह-जगह पर जलभराव मिला व नालियां टूटी हुई मिली रास्ते टूटे हुए मिले विधायक ने तत्काल लिपिक बबलू गौतम को आदेशित किया कि कल से रिपेयरिंग का कार्य चालू करवाया जाय व जल निकासी के लिए तत्काल व्यवस्था की जाए और खंभों में फ्यूज बल्ब की जगह नए स्ट्रीट लाइट लगाई जाए और जहां प्रकाश मार्ग की समस्या है वहां पर नए हाई मास्ट की स्थापना की जाए और जो पुराने हाई मास्ट लगाए गए हैं जो खराब हैं उनकी रिपेयरिंग होगी और कलर होगा उनका पूरा सौंदर्यीकरण होगा विधायक श्री गुप्ता ने बताया कि मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि हमारे नगर में डेंगू का दस्तक हो चुका है। सूचना मिली है कि कई जगहों पर डेंगू से लोग ग्रसित है सूचना मिलते ही विधायक ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि नगरपालिका के 25 वार्ड में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए इस को ध्यान में रखते हुए पूरे नगर में फागिंग कराया जाय और विधायक ने नगर पालिका के ईओ को पर कड़ी अप्पति करते हुए कहा की नगर के 25 वार्ड में साफ सफाई में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए क्योंकि गंदगी होने की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है अगर शिकायत कोई प्राप्त हुई तो कोई भी कर्मचारी बक्सा नहीं जाएगा उसको दंडित करने का काम मैं स्वयं कराऊंगा।
इस दौरान नगर पालिका परिषद के लिपिक बबलू गौतम, शंकरलाल केसरवानी, मुन्ना अग्रहरी, सुधीर केसरवानी, राम प्रकाश मिश्रा, प्रमोद पांडे, राधेश्याम, संजय तिवारी, अजय केसरवानी, विष्णु कुमार, मीडिया प्रभारी सूरज यादव आदि नगर के लोग उपस्थित रहे।