कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों को जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निर्धन एवं असहाय मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों की काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी कराये जाने की ब्यवस्था है।
उन्होंने जनपद के निर्धन एवं असहाय मूक-बधिर दिव्यांगजन जिनकी उम्र अधिकतम 06 साल व उनके अभिवावक की वार्षिक आय बी0पी0एल0 श्रेणी की आय सीमा से दोगुनी होगी, उक्त योजनान्र्तगत पात्र होंगे। ऐसे मूक-बधिर दिव्यांगजन अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र के साथ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय कमरा न0 105 विकास भवन, माती, कानपुर देहात में किसी भी कार्य दिवस में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
Home » मुख्य समाचार » असहाय मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी हेतु करायें पंजीयन