अब तक 77 मरीजो में 40 स्वस्थ होकर घरों को वापस आये
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोनो के मरीजो की संख्या से अब स्थानीय प्रशासन ज्यादा चिंतित देखा जा रहा है। कोरोना से बचाव के उपायो के प्रति ग्रामीण क्षेत्र की जनता की घोर लापरवाही के कारण अब कोरोना ने रसूलाबाद के ग्रामीण क्षेत्रो को तेजी के साथ अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। शनिवार आई रिपोर्ट में 17 लोगो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्थानीय प्रशासन में एक दम हड़कम्प मच गया आनन फानन परगनाधिकारी अंजू वर्मा ने उन ग्रामो में कंटेन्मेंट जोन बनाकर बैरिकेटिंग की व्यवस्थाएं कराकर आवागमन के रास्ते शील कराकर ग्रामो को सेनेटाइज करानेके निर्देश खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद को दिए है।
चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने बताया कि रसूलाबादक्षेत्र में। शनिवार तक 77 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमे 40 लोग जिला कोविड सेंटर से उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को आ गए। शनिवार आई रिपोर्ट में रसूलाबाद क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों राना ईटा हा 7 अंता 4 कबीर नगर 3 घुक्खा पूर्वा 2 सभा निवादा 1 पॉजिटिव कुल मिलाकर 17 लोग पॉजिटिव पाए गए सभी को उपचार हेतु जिला कोविड सेंटर भेजा जा रहा है।
परगनाधिकारी अंजू वर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगो के ग्रामो में कंटेन्मेंट जोन बनाकर वैरिकेटिंग कर रास्तो को सील कराकर पूरे गांवों को सेनेटाइज कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को कर दिए गए है।
चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता इस बीमारी के प्रति घोर लापरवाह देखी जा रही है जिसका परिणाम है कि अब ग्रामीण क्षेत्र की जनता इस महामारी की चपेट में आ रही है ।
उन्होंने जनता से कहा कि इस कोरोना महामारी से सिर्फ बचाव के उपायो से ही बचा जा सकता है जनता अब भी घरों से निकलने पर मास्क अवश्य लगाये एवम सामाजिक दूरी का पालन करे।