रसूलाबाद/ कानपुर देहात,संतोष गुप्ता। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम डभारी में पिता व बड़े भाई से विवाद के बाद हुई मारपीट से एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी।परिवार वालो ने बिना पुलिस को बताये शव को घर के पीछे ही चिता बनाकर जला दिया। शव जलाए जाने की सूचना पर कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने सब इंस्पेक्टर उमेश शर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर अधजले शव के अवशेषों को एकत्र कर पंचायत नामा भरकर पी एम के लिए भेज घटना की गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है । घटना के बाद से परिवार वाले गांव छोड़कर फरार हो गए।पुलिस उपाधीक्षक राम शरण सिंह ने बताया कि बिना पुलिस को सूचना दिए शव को जलाने व सबूत नष्ट करने में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नही जाएगा ।
जानकारी के अनुसार ग्राम डाभारी निवासी अनिल कुमार उर्फ मनसुख शराबी व दबंग किस्म के युवक ने अपने भाई यशवीर की पत्नी के साथ अभद्रता का व्यवहार किया था। पीड़िता ने डायल 112 पर शिकायत की ,तो पुलिस ने गांव पहुंचकर अनिल को पकड़कर थाना रसूलाबाद में बन्द करा दिया। पुलिस ने शुक्रवार अनिल कुमार के खिलाफ शांति भंग की धारा में परगनाधिकारी न्यायालय चालान कर दिया । अनिल उर्फ मनसुख जमानत कराने के बाद सायं घर पहुंचकर पुनः विवाद किया लेकिन मोहल्ले के लोगो ने बीच मे पड़कर विवाद शांत करा दिया ।
सूत्रों से पता चला कि शनिवार अपराह्न पुनः अनिल उर्फ मनसुख ने मारपीट करना चालू कर दिया। तो बड़े भाई यशवीर व पिता एवम मामा ने मिलकर पिटाई कर दी, जिससे अनिल उर्फ मनसुख की मौत हो गयी। मौत से घबड़ाये परिवार वाले ने घर के पीछे अपने ही खेत मे पहले गढ्ढा खोदकर शव दफन करने का प्रयास किया। फिर कुछ सोचविचार कर चिता बनाकर बिना पुलिस को सूचना दिए,शव जला दिया। इधर शव जलाए जाने की सूचना जब कोतवाल चंद्रशेखर दुबे को मिली तो वह बिना समय गवाए सब इंस्पेक्टर उमेश शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और खेत के पीछे जल रही चिता से बचे अवशेषों को बरामद कर उन्हें पीएम के लिए भेजे । पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस को बिना बताए शव जलाने वालो की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है एवम दोषी लोगो के खिलाफ शख्त विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।