रसूलाबाद/ कानपुर देहात,संतोष गुप्ता। जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देशन में चल रहे, ऑपरेशन कायाकल्प योजना ने ग्रामीण क्षेत्रो के प्राथमिक व जूनियर विद्यालयो की दशा ही सुधार दी है । जोत स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता पांडेय पत्नी सुधीर पांडेय को जब विद्यालय का कायाकल्प कराते देखा तो जब यह विद्यालय रंगाई पुताई के बाद तैयार होगा तो लगेगा कि जनपद में पहला यह अद्वितीय विद्यालय होगा ।ऑपरेशन कायाकल्प की जमीनी हकीकत वैसे तो कही- कही जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी की उत्तम सोच की कसौटी पर खरे शायद न पाए जाए, लेकिन रसूलाबाद विकाश खण्ड के ग्राम जोत में प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में हो रहे। ऑपरेशन काया कल्प की जितनी तारीफ की जाए, वह कम ही होगी। विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यो की निगरानी कर रहे ,ग्राम प्रधान रमा पांडेय पत्नी सुंदर लाल पांडेय सदस्य जिला पंचायत के पुत्र सुधीर पांडेय ने पत्रकारो की टीम को हो रहे कार्यो को दिखाया, तो लगा यह जनपद के आदर्श विद्यालय होंगे । विद्यालय के हर कमरे में टाइल्स पुट्ठी ट्री गार्ड ग्रीन फूलों व छायादार पेड़ ग्रीन ब्लेक बोर्ड वाटर कूलर शौचालय एंव आवागमन के लिए कलर्ड इंटरलॉकिंग मार्ग बनाया जा रहा है वाकई में काबिले तारीफ दिखे । समाजसेवी व शिक्षक सुधीर पांडेय का कहना था कि विद्यालयो की रंगाई पुताई होने के बाद यह लगेगा कि यह जनपद के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होंगे और हमारा प्रयास होगा कि जनपद के मुख्य विकाश अधिकारी से ही वृक्षा रोपण कराकर उन्हें यह विद्यालय दिखाकर उनकी सराहनीय सोच ऑपरेशन कायाकल्प को नमन किया जाए ।