कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने आज जल निगम व जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जल निगम कार्यालय में दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। इसके अतिरिक्त अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व अन्य लिपिकीय स्टाफ उपस्थित नहीं मिला। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। कार्यालय में किसी अधिकारी/कर्मचारी के उपस्थित न होने के कारण उपस्थिति पंजिका का अवलोकन नहीं किया जा सका और न ही विभागीय परियोजनाओं के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं ली जा सकी।
अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम को निर्देशित किया है कि कार्यालय में अनुपस्थित होने के सम्बन्ध में स्वयं का स्पष्टीकरण एवं अन्य समस्त अनुपस्थित स्टाफ का स्पष्टीकरण प्राप्त कर तत्काल अवगत कराये। जिलाधिकारी ने भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी ने जिला पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टाक रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, डाक रजिस्टर, आय व्यय रजिस्टर, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एएमए को निर्देशित किया कि साफ सफाई ठीक प्रकार से कराये तथा कोविड हेल्प डेस्क भी सही प्रकार से संचालित किया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने थर्मोस्कैनिंग का परीक्षण कराया जिसमें वह सही पाया गया। वहीं लगे आरओ खराब होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इसे सही कराये। सभी व्यवस्थायें ठीक प्रकार से संचालित की जाये। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। निरीक्षण के दौरान अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।