Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घर-घर जाकर प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान योजना की जानकारी दे

घर-घर जाकर प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान योजना की जानकारी दे

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर छावनी के गोलाघाट में प्रधानमंत्री प्रचार प्रसार अभियान कैम्प कार्यालय का जिलामंत्री राजाराम कनौजिया जय प्रकाश द्वारा कार्यालय खोलने का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर बुन्देलखण्ड एससी एसटी प्रभाग के क्षेत्रीय अध्यक्ष आन्नद वर्मा के कर कमलों द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें कानपुर उत्तर के अध्यक्ष प्रशांत सोनकर, वार्ड एक पार्षद पति सुमित तिवारी ने मुख्य अतिथि को माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। श्री वर्मा ने कहा की आप लोग हर गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री योजनाओं के विषय में हर बस्तियों में हर घर-घर जाकर प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार अभियान योजना की जानकारी दे और हर गरीब को योजनाओं का लाभ दिलाये। इसी कडी में सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि उपस्थित थे उन्होंने कहा कि जहां कही भी हमारी आप लोगों को आवश्यकता हो हम आप लोगों के साथ है, हर जरूरत मंद लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए। उत्तर अध्यक्ष प्रशांत सोनकर ने बताया कि जिस समय कही भी हमारी जरूरत पड़े तुरन्त हमें सूचना दे हर तरह की मदद की जायेगी। सुमित तिवारी ने कहा हमारा वार्ड हमारा परिवार है कल हम आप लोगों के साथ थे आज भी है। जिलामंत्री राजाराम कनौजिया जय प्रकाश ने बताया कि जितेन्द्र वाल्मीकि के कहने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष आन्नद वर्मा और उत्तर के अध्यक्ष प्रशांत सोनकर ने जो पद दिया है। हम दोनो पदाधिकारी पर जो भरोसा जताया है हम दोनो आपको विश्वास दिलाते है कि हम लोग आपके विश्वास कायम रखेगें और गरीब लोगों को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायेंगे। इस कार्यक्रम के मौके पर राजन कनौजिया, अशोक कटियार, आन्नद चौधरी, सतीश धानुक, लालू, पवन परिहार आदि लोग मौजूद रहे।