प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। जांच बीते 08 सितम्बर को शिकायत कर्ता गणेश बल्लभ द्विवेदी के शिकायत के क्रम में लोकपाल मनरेगा प्रयागराज मंडल जनपद प्रयागराज ग्राम पंचायत महरोडा विकास खण्ड बहादुरपुर जनपद प्रयागराज में मनरेगा योजना से कराए गए कार्य में बरती गई अनियमितता गड़बड़ी की जांच की गई। जांच में प्रदर्शित सारे बिन्दुओं की गहनता से स्थलीय जांच करते हुए पक्की सड़क से शंकर लाल की बाग तक कि खड्जा निर्माण की जांच की गई। स्थल पर जांच करने में भारी गड़बड़ी पाई गई। जांच के समय पंचायत सचिव रोजगार सेवक एव तकनीकी सहायक उपस्थित थे जिसको लेकर लोकपाल काफी नाराज हुए सम्बंधित पंचायत सचिव को आदेश दिया गया कि मनरेगा योजना का अनुपालन मनरेगा मानक के अनुसार नहीं कराया गया है।
कार्य की गुणवत्ता में कई कमियां पाई गई है। पंचायत सचिव द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया एवं कार्य स्थल पर जनसूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। अभिलेख न प्रस्तुत करना एवं सूचना बोर्ड न लगाया जाना घोर अनियमितता पाई गई।
लोकपाल द्वारा ये कहा गया कि अभिलेख प्रस्तुत होने पर शासन को रिपोर्ट भेजी जायेगी।