फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम फिरोजाबाद के वार्ड नं0 4 मौ0 करबला की गली नं0 9/2 में श्यामसुन्दर के मकान से इण्टर लाकिंग सड़क तक नाली एवं सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य बैठक दिनांक 17.08.2019 की कार्यवृत्त में आगणन धनांक 10,56,100 से कराया जाना स्वीकृत किया गया था। उक्त निर्माण कार्य की न्यूनतम निविदा संतोष दीक्षित ठेकेदार की रू0 9,92,939 की स्वीकृत की गयी थी। दिनांक 16.01.2020 को उक्त निर्माण कार्य कराए जाने हेतु संबंधित ठेकेदार को कार्यादेश निर्गत किया गया था, जिसके अनुसार दिनांक 17.03.2020 तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना था परन्तु उक्त मौहल्ले मेें पेयजल की आपूर्ति हेतु पाइप लाइन विलम्व से बिछाई गयी थी, जिसके कारण उक्त निर्माण कार्य अवरुद्ध रहा। इसके अतिरिक्त नाली के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आपस में विगत काफी समय से विवाद चल रहा था कि यदि गली में दोनों तरफ नाली बनाई जाती है तो गली में से चूड़ी आदि के ठेलों के आवागमन में काफी परेशानी होगी।
क्षेत्रीय निवासियों में आपसी विवाद का निस्तारण किए जाने की दृष्टि से आज महापौर नूतन राठौर द्वारा वार्ड नं0 4 मौ0 करबला की गली नं0 9/2 में श्यामसुन्दर के मकान से इण्टर लाॅकिंग सड़क तक नाली एवं सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण नगर निगम के अधिकारियों अमरेन्द्र कुमार गौतम सहायक अभियंता (निर्माण) एवं प्रवीन कुमार अवर अभियंता (निर्माण) के साथ किया गया। निरीक्षण के सयम मौके पर उपस्थित संतोष दीक्षित ठेकेदार को महापौर द्वारा निर्देश दिए गये कि वह एक तरफ नाली बनाने तथा नाली का ढलान सही करते हुए निर्माण कार्य को निर्धारित गुणावत्ता के अनुरूप सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। अवर अभियंता प्रवीन कुमार को भी महापौर द्वारा यह निर्देश दिए गये कि वह निर्माण कार्य सम्पन्न होने तक प्रतिदिन निर्माण कार्य का निरीक्षण करते रहें, जिससे सम्बन्धित ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सके। प्रतिदिन किए गये निरीक्षण की सूचना महापौर को भी उपलब्ध कराए जाने के दिशा-निर्देश दिए गये। निरीक्षण के समय उक्त वार्ड में नालियां सिल्ट से भरी हुई पायी गयीं, जिनकी सिल्ट तत्काल निकलवाने तथा उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए गये।
निरीक्षण के समय महापौर के साथ क्षेत्रीय पार्षद हरी सिंह, नामित पार्षदगण आशीष यादव एवं बृजेश प्रधान, मुकुल गुप्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।