Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग की छापेमारीः16 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

विद्युत विभाग की छापेमारीः16 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा 2 दिन पूर्व अलीगढ़ मंडल के विद्युत अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बातचीत करने व समीक्षा करने के साथ ही लाइन लॉस एवं बिजली चोरी रोकने के लिए दिए गए, निर्देशों के क्रम में विद्युत विभाग की टीम द्वारा आज सुबह 4 बजे शहर के कई इलाकों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया और करीब 16 स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है। विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही से विद्युत चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई है।
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के एसडीओ प्रथम एसएन पांडे व पवन वर्मा के नेतृत्व में आज शहर में तड़के 4 बजे विभव नगर कॉलोनी, नाई का नगला, नई बस्ती आदि क्षेत्रों में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया, और इस अभियान के दौरान विद्युत टीम द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए| 16 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है और इन सभी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही से बिजली चोरी करने वाला में भारी हड़कंप व खलबली मच गई है।
विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही में एसडीओ प्रथम एसएन पांडे, एसडीओ पवन वर्मा, जेई रितु शर्मा, प्रमोद कुमार, रामकुमार के अलावा लाइनमैन, विद्युत कर्मचारी तथा कोतवाली पुलिस का फोर्स था|