Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियानः  व्यापारियों का विरोध

प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियानः  व्यापारियों का विरोध

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर आज प्रशासन द्वारा नगर पालिका टीम व पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान से जहां दुकानदारों और व्यापारियों में भारी खलबली मच गई। वहीं दुकानदारों व व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का भारी विरोध किया गया और इस विरोध के दौरान अधिकारियों से व्यापारियों की तीखी नोकझोंक तथा हंगामा हो गया। जिसके कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान 2-3 बाजारों में ही चल कर रह गया, सड़क पर पड़ी निर्माण सामिग्री पालिका टीम द्वारा भरने पर एक दुकानदार पालिका के टैंपो के आगे लेट गया,  घंटाघर पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का जमकर विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी भी की गई।
जानकारी के मुताबिक आज शहर के विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के लिए तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद व पालिका की टीम तथा कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र व पुलिस फोर्स के साथ पंजाबी मार्केट से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करते हुए अभियान चलाया गया, और इस अभियान के दौरान टीम द्वारा सड़क पर बेतरतीब तरीके से बढ़ाकर लगाए गए तख्त, त्रिपालों को हटाया गया। साथ ही बुलडोजर के द्वारा बोर्ड आदि को भी हटवा दिया गया। इसके साथ ही पक्के निर्माणों को भी तुड़वा दिया गया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जब टीम रामलीला मैदान में पहुंची तो वहां पर एक मकान के निर्माण के दौरान पड़े मलबे व सीमेंट, बालू तथा ईट को पालिका की टीम द्वारा भर लिया गया तथा प्रशासन की टीम द्वारा सड़क पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों को हिदायत देते हुए अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाया गया। बताया जाता है प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाते हुए जब घंटाघर पर पहुंची तो घंटाघर पर दो तीन स्थानों पर निर्माण कार्य चलने पर उन्होंने दुकानों के निर्माण सामिग्री सड़क पर कई दिनों से पड़े होने पर पालिका की टीम द्वारा उक्त निर्माण सामिग्री को टेंपो में भर लिया गया और पालिका के टेंपो के चलने के दौरान एक दुकानदार टेंपो के आगे लेट गया, जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।इस दौरान टीम से व्यापारियों की काफी बहस बाजी व तीखी नोकझोंक भी हो गई ,स्थिति ऐसी लगी कि कहीं कोई बवाल न हो जाए। लेकिन तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और व्यापारी को पालिका टेंपो के आगे से उठाया, और समझाया और उन्होंने उक्त मलवे को वापिस वहीं पर डलवा दिया। पंजाबी मार्केट से घंटाघर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान को लेकर दुकानदारों का कहना है कि बिना किसी सूचना के अभियान चलाया जा रहा है।
तहसील सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का कहना है कि तालाब चैराहा से लेकर घंटाघर तक अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि आज अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया है। उन्होंने कहा कि जाम की शहर में विकराल समस्या है। जिससे आम जनता को भारी परेशानी होती है | इस समस्या के निदान हेतु अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान निर्माण सामिग्री सड़क पर कई दिनों तक पड़ी रहती है| जिससे भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है। शहर में जानकारी में आया है, कि कुछ अस्पतालों पर अपने पार्किंग स्थल नहीं हैं |और उनके वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जाम की समस्या बनती है। जिस पर वह नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। जिससे लोगों को जाम से निजात मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस व प्रशासन किसी अच्छे कार्य के लिए कार्यवाही करता है तो थोड़ा बहुत तो विरोध देखने को मिलता है। लेकिन लोगों को समझा कर उन्हें बताया जाएगा कि जाम से कितनी परेशानी है।