कानपुर, जन सामना। वकीलो ने मोर्चा सभंला और जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर शुल्क नियामक समिति (अभिवावक संघ) की बैठक की तारीख की घोषणा की मांग की,अब आंदोलन कारियो को जिलाधिकारी द्वारा आहूत शुल्क नियामक समिति की बैठक की घोषणा के पत्र का इंतजार है। जिलाधिकारी ने वकीलों के प्रतिनिधि मंडल से कहा आंदोलन कारी तारीख की घोषणा कर दे, उस दिन बैठक आहुत होगी। मौखिक घोषणा कर चुके हैं जिलाधिकारी महोदय एसीएम आर सी वर्मा जी मौके पर रहे, आंदोलन कारियो ने किसी भी तारीख 15.16.17 सितंबर किसी भी तारीख की बैठक की घोषणा के लिए अनुरोध किया, जिसमें बैठक मे आंदोलन कारी अभिवावको की के उपस्थित रहेगी, इस बात का जिक्र रहे पत्र मे हैलैट की टीम ने डाक्टर प्रवीन जी की अगुवाई मे आकर चारो आंदोलन कारी अभिवावको का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमे आज लगातार पांचवें दिन भूख हडताल पर बैठे दो आंदोलन कारियो देवेश द्विवेदी एवं मनीष मिश्रा का ब्लड प्रेशर स्वास्थ्य कमाजोर मिला,लगातार कमजोरी होनं कारण तबीयत बिगडी हुई है राष्ट्रीय विकलांग ऊऊपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार एवं जिलाध्यक्ष राहुल कुमार कानपुर की आगुआई मे सैकड़ों विकालांगो के साथ आंदोलन स्थल पर धरना देकर प्रदर्शन किया । वकीलों के प्रतिनिधि मंडल मे लालाठाकुर नीरज पंडित, अजय प्रताप सिंह, विजय पांडे, आनंद कुमार, अनिल सिह चौहान, रवींद्र शर्मा,आदि लोग उपस्थित थे।