Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत बिलिंग सुधारने के लिए आलोक यादव ने कसे मीटर रीडरों के पेंच

विद्युत बिलिंग सुधारने के लिए आलोक यादव ने कसे मीटर रीडरों के पेंच

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्वच्छ एवं सही विद्युत बिलिंग एवं बिलिंग में आ रही शिकायतों और उपभोक्ताओं की समस्याओं को जांचने परखने के लिए पेश कंप्यूटर बिलिंग एजेंसी आगरा से आए क्लस्टर हेड आलोक कुमार यादव, जोन कोऑर्डिनेटर राजीव यादव, सहायक सौरभ साहू, दीपक राजपूत द्वारा कई जनपदों के दौरे के बाद कानपुर नगर क्षेत्र तथा घाटमपुर सजेती क्षेत्र का सघन दौरा कर ग्रामीणों व मीटर रीडरों से मुलाकात कर प्रोब व मैनुअल बिलिंग की जानकारी ली। सुपरवाइजर कासिम सिद्दीकी के साथ क्षेत्र में कार्यरत मीटर रीडरों से टीम ने संपर्क कर उनकी कार्यप्रणाली क्षेत्र में घूम घूम कर देखी तथा ग्रामीणों से भी मीटर रीडरों की कार्यप्रणाली तथा उनके काम करने की जानकारियां ली गई। ग्राम पड़री लालपुर भीतरगांव गांव बेहटा बुजुर्ग घाटमपुर टाउन, रूरल क्षेत्र सहित विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई। मीटर रीडरों को सख्त हिदायत दी गई है। कि हर विद्युत मीटर में प्रोब लगाए। अगर इरर भी आता है। तो वह सरवर में दिखेगा। इसलिए प्रोब लगाना अनिवार्य है। फील्ड में गलत काम करने वाले मीटर रीडरों के खिलाफ कंपनी सख्त कार्यवाही अमल में ला रही है। जिसके चलते कई मीटर रीडरों के खिलाफ पुलसिया कार्यवाही की क्लस्टर हेड आलोक कुमार यादव द्वारा स्तुंति की गई है। फर्जी बिलिंग एम यू विलिंग को आईडीएफ नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। जिससे कि एम यू बिलिगं का प्रतिशत कम ना हो। तथा लापरवाह गलत काम करने वाले मीटर रीडरों को सुधरने और न सुधरने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहने की क्लस्टर हेड ने सख्त चेतावनी दी है। दौरे के बाद सुपरवाइजर व मीटर रीडरों में हड़कंप मचा रहा।