Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पात्र व्यक्ति आवास से वंचित नहीं रहना चाहिए : सच्चिदानन्द प्रसाद

पात्र व्यक्ति आवास से वंचित नहीं रहना चाहिए : सच्चिदानन्द प्रसाद

पोषण वाटिका का काम हर हाल में 2 अक्टूबर तक पूरा किये जाने के निर्देश
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद के खंड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने विकासखण्ड क्षेत्र की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में आवासों के सत्यापन में सचिवों व सेक्टर प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवासो से किसी भी दशा में वंचित नही रहना चाहिए ।उनका कहना था कि सभी पात्र व्यक्ति की सूची बना ली जाए और जब आवास का लक्ष्य प्राप्त होगा तो मुख्य मंत्री आवास उन्हें दिया जाएगा ।
रसूलाबाद के खंड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने शनिवार पलिया बॉस खेड़ा बर्रा ठर्रा व सूरजपुर ग्रामो में आवासो का भौतिक सत्यापन करने के साथ स्कूलों का भी निरीक्षण किया जहाँ ऑपरेशन कायाकल्प के कामो के साथ फर्नीचर का काम भी गुणवत्ता परक पाया गया।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि पलिया बॉस खेडा विद्यालय में बाउंड्री का निर्माण अभी नही हो सका है जहां आगे धनराशि प्राप्त होने पर निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में भूमि उपलब्धता के अनुसार पोषण वाटिका शीघ्र बनवाई जाए और यह पोषण वाटिका हर हाल में 2 अक्टूबर तक बन जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय निरीक्षण दौरान किसी भी विद्यालय में सभी शिक्षकों की उपस्थिति नही पाई गई जहां के उपस्थिति रजिस्टर सीन कर आवश्यक कार्यवाही हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी रसूलाबाद को फोन द्वारा अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर बनाये जाने वाले हाट कुक्ड के लिए पोषण वाटिका में सब्जी व फल तैयार कर बच्चों को ताजे फल व सब्जी भोजन में दी जाया करेगी ।
इस मौके पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी विनय बर्मा, अंकित कुमार, रोहित कुमार, दीप चन्द्र सहित कई पंचायत सचिव मौजूद रहे।