Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑनलाइन शिक्षा के विरोध में भूख हड़ताल धरना 6वें दिन भी जारी रहा

ऑनलाइन शिक्षा के विरोध में भूख हड़ताल धरना 6वें दिन भी जारी रहा

कानपुर नगर, जन सामना। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल(अनशन) 6वें दिन उर्सला अस्पताल की टीम जांच के लिए आयी दो आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट, कल की जांच सैम्पल रिपोर्ट मांगने पर गोलमाल जबाब दिया गया।
आज आंदोलन स्थल पर म्यूजिक वेल्फेयर एसोसिएसन के सदस्यों ने गीत संगीत के माध्यम से शासन और प्रसाशन को चेतावनी देने का काम किया।
गीत न चिट्ठी ना संदेश न जाने कौन सा संदेश न जाने कौन सा देश डीएम साहब कहा चले गये आंदोलन कारियो को आंदोलन स्थल पर हौसला बढाने के लिये पहुंची उद्योग व्यापर मण्डल की प्रदेश अध्यक्ष (महिला) आरती दीक्षित ने मौके पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा की मध्यमवर्गीय परिवारों के अभिवावकों के हक की लडाई हैं जो मशाल कानपुर में शास्त्री चौक पर जलाई गई है ये आग लगातार जलती रहेगी और उद्योग व्यापर मण्डल के पदाधिकारियों और व्यापारियों के समर्थन से एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा कर अभिवावकों को न्याय दिलाया जाऐगा। भारत स्वाभिमान न्यास कानपुर दक्षिण के जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, अम्बरीष बाजपेयी के नेत्रत्व में आंदोलनकारियों को व्हाट्सअप कक्षा के माध्यम से जो आनलाइन का नाटक चल रहा है। जिसके चलते नन्हे नन्हे बच्चों के बाल अधिकारों का हनन हो रहा है बच्चों की आंखें लगातार प्रभावित हो रही है। बच्चों के अभिवावकों के और शिक्षकों के हितो के संरक्षण के उ0 प्र0 अभिवावक विचार के अनशन भूखहड़ताल के पक्ष में हमारा पूर्ण समर्थन है। आंदोलनकारी भारी बरसात में भी आंदोलन स्थल पर डटे रहे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की अध्यक्ष सुनील अवस्थी, निधी आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाते हुये संघर्ष का ऐलान किया।