Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेहंदी पीकर युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

मेहंदी पीकर युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। सौंदर्य प्रसाधन वैसे तो महिलाओं की सुंदरता बढाने का प्रमुख आधार माना जाता है। लेकिन अब यही सौंदर्य के साधन युवतियों के लिए आत्महत्या करने का साधन बन रहे है। कोतवाली क्षेत्र के मंकराव निवासी एक युवती ने बालों में लगाने वाली मेंहदी पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।मंकराव निवासी संगीता (26) पत्नी स्यामू ने बालों में लगाने वाली मेंहदी पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा युवती को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है।