राठ/हमीरपुर, जन सामना। नगर में चल रहे वर्चुअल जेसीआई सप्ताह के तीसरे दिन बाल दिवस मनाते हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने आकर्षक परिधानों में कैट वाक करते हुए वीडियो क्लिप भेजे। कार्यक्रम निर्देशक जेसी प्रमोद सर्राफ ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 3 से 6 साल और सीनियर वर्ग में 7 से 10 साल के बीच आयोजित की गई। जिसमें भूमि, कनक, हिमांशी राजपूत, माही, गौर्यांश, संभव गुप्ता, प्रमुन गुप्ता, नम्रता गुप्ता सिद्धी, कनिष्का सहित 16 बच्चों ने वीडियो क्लिप भेजे। बच्चों के वीडियो निर्णायक मंडल में शामिल योजना विभाग लखनऊ के मुख्य आर्टिस्ट शिवशंकर यादव व अरविंद सिंह को भेज दिए गए हैं। 15 सितंबर को विजेताओं की घोषणा कीजाएगी। अध्यक्ष जेसी धर्मेंद्र कोष्टा, सभापति सूर्यमणि तिवारी, प्रबंधक जीतेंद्र कुशवाहा, सह कार्यक्रम निदेशक दीपक पुरवार, संजय राजपूत, दीपमणी बुधौलिया व दिलीप गुप्ता रहे। जेसी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शनिवार को जेसीआई सप्ताह के चौथे दिन प्रतिभा दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा।