Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जितेन्द्र शर्मा ने डीएसपी बन बढ़ाया जिले का मान

जितेन्द्र शर्मा ने डीएसपी बन बढ़ाया जिले का मान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कल पीसीएस परीक्षा 2018 के घोषित किए गए, रिजल्ट में जनपद के कई युवाओं ने बाजी मार कर जहां जिले का नाम रोशन किया है। वहीं भाजपा नेता एवं मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पं. दाऊदयाल शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा ने भी प्रदेश में 19 वीं रैंक हासिल कर डीएसपी के पद पर चयनित किए गए हैं, और उनके चयन की खुशी से उनके तमाम शुभचिंतकों, मित्रों, रिश्तेदारों तथा गांव परिवार के लोग खुशी से झूम उठे हैं| और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है| और इस परीक्षा परिणाम में शहर के श्याम कुंज निवासी भाजपा नेता व हाथरस कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पं. दाऊदयाल शर्मा मूल निवासी गांव महमूदपुर ब्राह्मणन चंदपा के ज्येष्ठ पुत्र जितेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रदेश में 19 वीं रैंक हासिल करते हुए उनका पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयन हुआ है और जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतू के डीएसपी पद पर चयन होने की सूचना जैसे ही रिश्तेदारों, शुभचिंतकों, मित्रों को पता चली तो सभी खुशी से झूम उठे और उनके श्याम कुंज स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। जितेन्द्र शर्मा ने डीएसपी बनकर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि अपने जिले का भी नाम रोशन किया है।
डीएसपी बनने पर जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया, कि उन्होंने कक्षा 8 तक की पढ़ाई आगरा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से की है। जबकि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सरस्वती इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की है तथा बीएससी व एमसीए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की है और इसके बाद उन्होंने टीसीएस टाटा कंसल्टेंसी में आईटी इंजीनियर के पद पर तैनात रहते हुए| 2 साल तक नोएडा में नौकरी की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने आईएएस की तैयारी करते हुए, उनका चयन सांख्यिकी अधिकारी रांची के पद पर हुआ था। लेकिन उन्होंने वह नौकरी नहीं की। क्योंकि उन्हें सिविल सेवा में जाना था और उन्होंने अपनी तैयारी दिल्ली में रहते हुए जारी रखी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में पहली बार उन्होंने यूपी पीसीएस की परीक्षा दी जिसमें आज उन्हें सफलता मिली है।
डीएसपी पद पर चयनित जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के लिए उनके माता-पिता पं. दाऊदयाल शर्मा एवं माता श्रीमती मंजू लता शर्मा को श्रेय देते हुए बताया, कि उनके छोटे भाई हेमंत शर्मा गुड़गांव में आर्किटेक्ट है। जबकि उनकी बहन व बहनोई जापान में रहते हैं और बहनोई आईटी इंजीनियर हैं। डीएसपी पद पर चयनित जितेन्द्र शर्मा की सूचना पाकर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा उनके तालाब चौराहा मेडिकल पर पहुंच गए ,यहां पर उनका पुष्प भेंट करते हुये दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया। जबकि भाजपा युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री विपिन लवानिया ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका दुपट्टा उढ़ाकर स्वागत किया, और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उनके साथ जितेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे।