Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडी प्रशासन आया हरकत मेंः मलवा हटाने के निर्देश

मंडी प्रशासन आया हरकत मेंः मलवा हटाने के निर्देश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नवीन मंडी स्थल परिसर में मढैया के लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में उतरे व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए मंडी प्रशासन एक्शन में आ गया है। आज मंडी सचिव यशपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर दुकानों के पीछे की भयावह स्थिति को देखते हुए त्वरित व सख्त कार्यवाही किए जाने की बात कही, और मौके से छप्पर डालकर बांधे पशुओं को तत्काल हटाने और वहां जमे मलबे को हटाने के लिए निर्देश दिए।व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, कि मंडी में जगह जगह दीवार टूटी होने के कारण चोरी आदि होती रही है। लेकिन कोई भी चोर पकड़ में नहीं आया है। व्यापारियों को अंदेशा है कि चोर इन्हीं टूटे हुए रास्तों से भाग जाते हैं और व्यापारियों को घाटा उठाना पड़ता है। मंडी सचिव यशपाल सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर इन सभी परेशानियों को दूर कर व्यापारियों को सुरक्षा व राहत प्रदान की जाएगी। इस दौरान प्रवीन वार्ष्णेय, संजय कुमार वार्ष्णेय, मदनलाल, राजेश वार्ष्णेय, अंकुर अग्रवाल, भोलाशंकर शर्मा, अमित शर्मा, उमाशंकर वाष्र्णेय, मुकेश बंसल व तमाम मजदूर मौजूद थे।