Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

सासनी/हाथरस, जन सामना। गांव लुटसान के निकट एक कार ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक सवार की मौत हो गई बाइक सवार के पीछे बैठी पत्नी और बेटी घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार पवन सेंगर पुत्र कमल सिंह निवासी नगला मान हाथरस जंक्शन अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक द्वारा गाजियाबाद अपने रिश्तेदार के घर किसी काम से गया था। जो वहां से अपना काम समाप्त कर अपने गांव वापस अपने घर के लिए जा रहे थे जैसे ही वह गांव लुटसान के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही इको वेन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार और उसके पीछे बैठी पत्नी तथा बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। पवन की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की की भीड जुट गई। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई राहगीरों द्वारा फोन पर सूचना पाकर पुलिस 112 पी आर वी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां गंभीर रूप से घायल पवन का उपचार के लिए अलीगढ रेफर कर दिया। उपचार के दौरान पवन की देर रात मौत हो गई पवन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान कार चालक भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।