फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आरोज के समीप आगरा से मैनपुरी कीे ओर जा रही एक रोडबेज बस सामने खडे मिट्टी से भरे डमपर से टकरा गयी। जिसमें बस चालक की मौत हो गयी। जबकि बस में सवार लगभग 10 सवारियों घायल हो गयी। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने घायलों को अस्पताल व शिकोहाबाद अस्पताल भिजवाया। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताते चले कि जनपद मैनपुरी क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय शिवशकर पुत्र मातादीन मैनपुरी डिपो की रोडबेज बस का चालक था। जो कि रोजाना की तरह आगरा से बस को मैनपुरी के लिए लेकर जा रहा था। बस मे लगभग 50 सवारियाॅ बैठी थी। शिकोहाबाद क्षेत्र के आरौज के समीप आज सुबह बस अनियंत्रित होकर सामने खडे मिट्टी से भरे डमपर से जा टकरायी। जिससे बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। सवारियेां की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये। घटना की जानकारी होने पर मौके पर इलाका पुलिस भी पहुच गयी। जिन्होने लोगों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल , सयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद भिजवाया। घायलों में जनपद आगरा के रावत पाडा निवासी 31 वर्षीय रोहित पुत्र सतीशचन्द्र, 32 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र विजेन्द्र सिंह, नई बस्ती दक्षिण निवासी अल्का जैन पत्नी सन्तोष जैन, जसवन्त नगर सबलपुर निवासी विमलेश पत्नी यादराम, अनिता पत्नी विमल, राज चौहान, पुत्र जगवीरसिंह शास्त्रीपुरम् आगरा, गोपाल पुत्र बाबूसिंह आदि बताये गये। कुछ लोगो को शिकोहाबाद अस्पताल में भी भर्ती कराया गया।