Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने पार्षद संग किया विकास कार्य का निरीक्षण

महापौर ने पार्षद संग किया विकास कार्य का निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा वार्ड नं0 33 गणेश नगर में अमृत योजना के अन्तर्गत मकान नं0 जी0ए0/21 रामकिशोर गुप्ता तथा मकान नं0 जी0ए0/107 के सामने वाले पार्क में रु0 26,33,376.00 से कराए जा रहे प्लाण्टेशन एवं खेल के मैदान के विकास कार्य का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार वार्ड नं011 मौ0 विभव नगर में श्री निर्भय कुमार चतुर्वेदी के मकान के सामने अमृत योजना के अन्तर्गत ही ट्यूबवेल वाले पार्क में रु0 21,06,596.00 से कराए जा रहे प्लाण्टेशन एवं खेल के मैदान के विकास कार्य का निरीक्षण किया गया। महापौर द्वारा दोनों ही पार्कों में विकास कार्यों से सम्बन्धित ठेकेदारों को यह निर्देश दिए गये कि प्रश्नगत सौन्दर्यीकरण का कार्य निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। साथ ही संबंधित अवर अभियंता से भी यह अपेक्षा की गयी की, वह पार्कों के प्रश्नगत सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण होने तक नियमित रूप से प्रतिदिन कार्य का अवलोकन करते रहें। जिससे सम्बन्धित ठेकेदार पार्क से संबंधित सौन्दर्यीकरण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग न कर सके। उक्त पार्कों के सौन्दर्यीकरण से सम्बन्धित चल रहे कार्यों के निरीक्षण के समय महापौर के साथ नगर आयुक्त विजय कुमार, अधिशासी अभियंता (निर्माण) अतुल पाण्डेय, पार्षदपति श्याम सिंह यादव, पुष्पेन्द्र पाल जादौन व नामित पार्षदगण आशीष यादव, सुरेन्द्र राठौर तथा उदय प्रताप सिंह व अवर अभियंता प्रवीन कुमार, अमित कुमार एवं क्षेत्रीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।